Waqf bill bjp mp sanjay jaiswal raised questions on property increase.

संसद में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के बीच पश्चिम चंपारण से बीजेपी के लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब जवाहरलाल नेहरू जी ने ये बिल बनाया था तब किसी को याद नहीं आया कि ये कानून क्यों बन रहा है. सांसद ने सवाल उठाए कि 11 साल में वक्फ की संपत्ति 21 लाख एकड़ कैसे बढ़ गई.

बीजेपी सांसद ने जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा, साल 1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी और किसी को तकलीफ नहीं थी जैसा गृह मंत्री जी ने बोला, लेकिन 2013 में एक नया परिवर्तन हुआ. गृह मंत्री ने बताया कि 1913-2013 तक 70 लाख एकड़ की जमीन थी और 2013-2024 में 21 लाख एकड़ जमीन बढ़ गई.

वक्फ की जमीन को लेकर उठाए सवाल

सांसद संजय जायसवाल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्री जी ने बोला, 2013 से वक्फ में एक नया परिवर्तन हुआ. गृह मंत्री ने बताया कि 1913-2013 तक वक्फ बोर्ड में 70 लाख एकड़ की जमीन थी और यह 2013-2024 में 21 लाख एकड़ बढ़ गई. हमने कभी किसी को जमीन दान करते हुए नहीं सुना. कोई अमीर मुसलमान ने बड़ी संपत्ति वक्फ की हो ये हमने कभी नहीं सुना तो ये 21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई?

सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दिक्कत यह है कि 2029 आते-आते वक्फ से कमाई 10,000 करोड़ से ऊपर की होगी और हमारे विरोधी दल के सांसदों से जनता सवाल करेगी कि 70 साल में आपने जिस वक्फ की संपत्ति से 5 रुपए तक की मदद नहीं की. उसी वक्फ की संपत्ति से मोदी जी ने कैसे हजारों और करोड़ों की मदद करके दिखाई.

क्या है वक्फ संशोधन बिल?

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 भारतीय लोकसभा में 8 अगस्त 2024 को पेश किया गया था. विधेयक में 1923 के मुस्लिम वक्फ अधिनियम को रद्द करने और 1995 के वक्फ अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव रखा गया है. वक्फ की संपत्ति इस अधिनियम के तहत शासित होती है, जहां वक्फ को धार्मिक या परोपकारी मकसद के लिए मुस्लिम कानून के अनुसार दान की गई अचल संपत्ति के रूप में माना जाता है. वक्फ के प्रबंधन के लिए हर राज्य में वक्फ बोर्ड का गठन किया जाता है. इस विधेयक में, पुराने कानून में 44 संशोधन लाने और संशोधित कानून को ‘समेकित वक्फ़ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995’ नाम देने का प्रस्ताव है.

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में है. यहां सबसे अधिक जमीन भारतीय रेलवे के पास है. इसके बाद सेना के पास है. इसके बाद तीसरा नंबर वक्फ बोर्ड का आता है. वक्फ बोर्ड के पास देशभर में 8 लाख 70 हजार संपत्तियां हैं. ये संपत्तियां 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन पर फैली हुई हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 1.20 लाख करोड़ रुपए है.

Leave a Comment